Happy Birthday Dada : Interesting Story behind Sourav Ganguly's Left-Handed batting| वनइंडिया हिंदी

2020-07-08 519

Ganguly was born a right-hander. He writes, eats, and as we know, bowls with his right-hand. He was a right-handed batsman, too, in his early days. His brother Snehashish was, however, a left-hander, and Sourav wanted to use his gear. Exactly why he did this is unknown, since the Gangulys are one of the richest families of Calcutta, but the choice made him the leading run-scorer among all left-handed Indian Test batsmen.

भारतीय क्रिकेट के चहेते 'दादा' यानि सौरव गांगुली का आज बर्थडे है. 48 साल के दादा शायद क्रिकेट इतिहास के सबसे बेस्ट लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज थे. सौरव गांगुली को आज भी ऑफ साइड का भगवान कहा था. ऑफ साइड में गैप कैसे निकाला जाता है, ये गांगुली से बेहतर कोई और नहीं जानता. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर में 18 हजार से ज्यादा रन ठोके. और अपनी कप्तानी में भारत को ऐतिहासिक जीत भी दिलाया. पर क्या आपको पता है? जब दादा ने क्रिकेट बैट थामा था तो वो दाएं हाथ से बल्लेबाजी किया करते थे. एक मजेदार किस्सा है. सौरव गांगुली शुरुआत में क्रिकेटर नहीं फुटबॉलर बनना चाहते थे. मगर उनकी मां चाहती थीं कि वह पढ़ाई पर ध्यान दें.

#SouravGanguly #TeamIndia #Dada